प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज देश के किसानों को दो बड़ी सौगातें दी, एक पीएम धन धान्य कृषि योजना और दूसरी लहन आत्मनिर्भरता मिशन, इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश को भी सौगात दी उन्होंने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 30 लाख टन क्षमता के अत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण संयंत्र का वर्चुअली शुभारंभ किया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर से प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े, उन्होंने कहा कि पीएम धन धान्य कृषि योजना कृषि विकास के क्षेत्र में नया अध्याय लिखेगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य सहकारी संघों को पैक्स से जोड़े जाने को भी ऐतिहासिक बताया। उन्होंने मध्य प्रदेश को दी गई इन सौगातों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार माना।
सीएम इंदौर से पीएम मोहन यादव के कार्यक्रम में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में वर्चुअली सुनने वालों में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल, विधायकगण मधु वर्मा, रमेश मेंदोला, मनोज पटेल, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा, मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ के एमडी डॉ. संजय गोवानी सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।
नई योजनायें किसानों के लिए एक नया अध्याय लिखेंगी
कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के किसानों के लिए दो बड़ी योजना – प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्म-निर्भरता मिशन की घोषणा की है। डॉ यादव ने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना देश के कृषि विकास और इससे जुड़े सेक्टर्स में आमूल-चूल परिवर्तन लाने की दिशा में एक नया अध्याय लिखेगी। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 10 हजार एफपीओ के अंतर्गत 50 लाख किसान सदस्यता ले चुके हैं।
इंदौर में 30 लाख टन की क्षमता के दुग्ध पावडर प्लांट का शुभारंभ
मोहन यादव ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण कृषि मिशन में एक लाख किसानों का प्रमाणन, 4275 मैत्रीय का प्रमाणन, कंप्युटराइजेशन में 10 हजार से अधिक बहुउद्देशीय पैक्स को मंजूरी, डेयरी, मत्यपालन, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण जैसे कई प्रकार के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 30 लाख टन की क्षमता और 79 करोड़ रुपये की लागत वाले आत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण सयंत्र का वर्चुअली शुभारंभ भी किया है। साथ ही प्रदेश के इंदौर और ग्वालियर सहकारी संघों को पैक्स से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्य प्रदेश को दी गई इन सौगातों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार माना।
कम उपज वाले जिलों में पैदावार बढ़ेगी, दालों के उत्पादन में तेजी आएगी
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से जहां कम उपज वाले देश के 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी। इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर्स की करीब 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं शामिल हैं। इनसे न केवल देश के किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा।
समृद्ध किसान, सशक्त भारत!
आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने 'पीएम धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन' की लॉन्चिंग के अवसर पर इंदौर में 30 लाख टन क्षमता के दूध पाउडर संयंत्र का भी शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री जी द्वारा ₹42,000 करोड़ से… pic.twitter.com/w3X4OKXeFi
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 11, 2025





