इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) में लगातार पुलिस द्वारा पब और बार में कार्यवाई की जा रही है। बीते दिन को दो पबों में पुलिस ने कार्यवाई की। इस दौरान पुलिस ने पब से डीजे सिस्टम के साथ अन्य सामान जब्त किए साथ ही पब के कर्मचारियों पर भी प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाई की। बताया जा रहा है कि ये कार्यवाई इंदौर डीसीपी संपत उपाध्याय के आदेश पर पुलिस द्वारा की गई।
दिवाली से पहले पकड़ी गई पटाखा कारोबारियों की चोरी, 22 जिलों में की गई छापेमारी
ऐसे में इंदौर के पब पियानो पब एंड बार और रिवोल्यूशन पर जाकर डीजे सिस्टम जब्त करने के साथ ही धारा 188 के तहत पब मालिक पर कार्यवाई की है। लगातार पुलिस को पब की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद कल देर रात ये कार्यवाई पुलिस द्वारा की है। इस दौरान न्यू शीतल नगर के रहने वाले उत्तम और सोलंकी नगर के रहने वाले संतराम पर 188 के तहत कार्यवाई की।
इस मामले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी द्वारा बताया गया है कि निर्धारित समय से ज्यादा देर तक पब में पार्टी और डीजे बजाए जाते थे। कई बार शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चेतावनी भी दी लेकिब पब में उसके बाद भी डीजे देर रात तक चलता रहा। ऐसे में पुलिस ने रविवार के दिन कार्यवाई की। इस दौरान भी डीजे चल रहा था। तो पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया। इतना ही नहीं जब पुलिस कार्यवाई करने के लिए पब में पहुंची तो वह से युवक युवतियां दर कर बाहर निकल गए।