इंदौर में पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो सड़क पर चाकू हाथ में लेकर डांस कर रहे थे, एक युवक चाकू को कभी मुंह में रख रहा था कभी लहरा रहा था, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने थाने ले जाकर आरोपियों से उठक बैतःल लगवाई और दोबारा ऐसा नहीं करने का वादा लिया।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज़ाद नगर इलाके में दो युवकों का चाकू लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो में ढोल की ठप पर युवक चाकू लेकर दंद कर रहा था उसके आसपास भीड़ जमा थी, पुलिस थाने को युवकों का पता लगाने के निर्देश दिए गए थे।

दोनों आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद
उन्होंने बताया कि आजाद नगर थाना पुलिस ने युवकों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, युवकों के पास से चाकू भी बरामद किए गए हैं। दोनों युवकों की पहचान हुई है आरोपी खुलेआम सड़क पर चाकू लहराते हुए डांस कर रहे थे जो कानून का उल्लंघन है।
पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है और उनके खिलाफ पहले से भी कुछ प्रकरण दर्ज होने की जानकारी सामने आई है फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट