पुलिस ने पकड़ी शराब से भरी कार, दो तस्कर गिरफ्तार

INDORE  NEWS :  इंदौर में कार से अवैध रूप से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपियो को  राजेंद्र नगर की पुलिस ने गिरफ्त में लिया है, राजेन्द्र नगर पुलिस  को चेकिंग के दौरान एक सफेद स्विफ्ट कार में भरी लाखों की अंग्रेजी शराब जप्त करने में यह  सफलता मिली है, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 1 लाख 70 हजार रुपए कीमत की 268 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को कार के साथ पुलिस ने जप्त किया है।

पुलिस की कार्रवाई जारी 
इन्दौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध शराब की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। इसी दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा चेकिंग के दौरान कार से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ने में सफलता मिली है, पुलिस अधिकारियों ने  संदिग्धों तथा अवैध नशे की गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर कड़ी नजर रखने के लिए सख्त चेकिंग व सघन पेट्रोलिंग के निर्देश दिए है, इन्ही निर्देशों के चलते थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर द्वारा प्रभावी कार्यवाही हेतु टीमों को लगाया गया था, थाना राजेन्द्र नगर की टीम द्वारा अवैध शराब का परिवहन एंव विक्रय करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक स्विफ्ट कार सफेद रंग  तीन इमली तरफ से अवैध शराब भरकर एबी रोड से जाने वाली है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल बीजलपुर तिराहे पर टीम ने पहुंचकर चेकिंग की, इसी दौरान एक सफेद रंग स्विफ्ट डिजाइर गाडी जिसका नम्बर MP11CC2305 सफेद रंग की गडवडी पुलिया की तरफ से आती हुई दिखी जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन गाड़ी का चालक पुलिस को देखकर गाड़ी भगाने का प्रयास करने लगा जिस जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को पकड़ा।

Continue Reading

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj