Indore Sex Racket : इंदौर में पुलिस ने ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पकड़ा है, दरअसल शहर के लिम्बोदी इलाके के फेस 3 में एक अपार्टमेंट के फ्लैट में संदिग्ध गतिविधियों के चलते रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस के मुखबिर इस फ्लैट में नजर बनाए हुए थे जैसे ही रविवार को यहाँ ग्राहक पहुंचे, पुलिस का पंटर भी यहाँ पहुंचा और सौदा तय होते ही शहर की तेजा जी नगर पुलिस ने दबिश दे दी। पुलिस ने तीन युवतियों सहित मुख्य आरोपी को पकड़ा है बताया जा रहा है कि पकड़ी गई लड़कियों में एक लड़की उज्बेकिस्तान की है।
ब्यूटी पार्लर के नाम पर पति पत्नी करते थे देह व्यापार
पुलिस ने यहां से तीन युवतियों के साथ आरोपी जाहिद खान को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई उज्बेकिस्तान की लड़की के डॉक्यूमेंट जब्त कर उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए युवक जाहिद की पत्नी ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है। लेकिन पार्लर की आड़ में दोनों पति पत्नी देह व्यापार का काम करते है, यह मोबाईल पर फोटो भेजकर ग्राहकों को लड़कियां दिखाते है और ग्राहक की तय जगह पर लड़की भेजते है, इसके साथ ही वे आसपास के हाइवे की होटलों में लड़कियों के सप्लाय करते हैं। हालांकि कुछ कस्टमर्स को वह फ्लैट पर बुलाते हैं। पूछताछ में जाहिद ने बताया कि उजबेकिस्तान की युवती को वह अन्य लड़कियों की मदद से इंदौर लेकर आया था। यहां उसे बतौर मेहमान बनाकर रखा हुआ था। लेकिन यह लड़की भी ग्राहकों को भेजी जाती थी, इसके बदलें में ग्राहक मोटी रकम देते थे।