15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। बता दें कि इस दिन सुबह से ही सरकारी दफ्तरों में तिरंगा लहराता हुआ नजर आता है। स्कूलों में बच्चों और जवानों के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले में प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण भी किया जाता है। इस दौरान वहां हजारों की संख्या लोग हिस्सा लेने आते हैं। वीवीआइपी लोग बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल होते हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स की बड़ी टीम तैनात रहती है। सीसीटीवी कैमरे द्वारा पूरे परिसर में नजर रखा जाता है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो। यह दिन देशभक्ति के लिए बहुत बड़ा दिन होता है। सुबह से शहर के हर एक कोने में देश की शान तिरंगा लहराता हुआ नजर आता है। वहीं, लोग भक्ति गीत बजाते हैं और इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं।
इंदौर में भी आजादी के अमृत महोत्सव और स्वच्छ भारत अभियान को जोड़ते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने एक विशेष पहल की शुरुआत की। दरअसल, हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई।
ये लोग हुए शामिल
बता दें कि बाइक रौली में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और कई थाना प्रभारी भी इस यात्रा में शामिल रहे। यह पुलिस कमिश्नर कार्यालय पलासिया से शुरू होकर घंटाघर होते हुए ऐतिहासिक राजवाड़ा पर समाप्त हुई। रैली का नजारा पूरी तरह देशभक्ति और उत्साह से भरा हुआ था। सभी प्रतिभागी अपने-अपने दोपहिया वाहनों पर सवार थे। इस दौरान हाथों में लहराते तिरंगे झंडे और चेहरों पर देश के प्रति गर्व की झलक देखने को मिली।
लोगों से की गई अपील
आयोजकों ने लोगों से अपील की कि वे स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लें। रैली के दौरान जगह-जगह नागरिकों ने पुलिस कर्मियों का स्वागत किया और तिरंगा थामकर उनके साथ कदम से कदम मिलाया।
इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ तिरंगा फहराने का आह्वान करना नहीं था, बल्कि नागरिकों को यह संदेश देना था कि स्वच्छता और राष्ट्रभक्ति एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हैं। वहीं, समापन समारोह के दौरान राजवाड़ा में सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में नारे लगाए।
“हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान” के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा निकाली गई तिरंगा बाइक रैली के दौरान की कुछ झलकियां….. pic.twitter.com/CCA4UwX1NI
— Commissioner of Police,Indore (@CP_INDORE) August 11, 2025
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि इस पहल के माध्यम से पुलिस न केवल सुरक्षा का संदेश देती है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा। इस बार हर घर तिरंगा थीम में स्वच्छता को जोड़ा गया है, जिससे शहर में बड़ा बदलाव होगा। इसके माध्यम से लोगों में जागरूकता भी आएगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हर नागरिक तिरंगे को गर्व के साथ फहराए और अपने घर, गली-मोहल्ले व शहर को साफ रखें।
इंदौर, शकील अंसारी





