Indore News: पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर हुई कार्रवाई

Indore में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। पढ़ें विस्तार से...

Indore News : इंदौर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 9 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। बता दें कि थाना विजयनगर थाना लसूडिया और कनाडिया की पूरी टीम देर रात तक सड़कों पर वाहन चेकिंग करते दिखाई दी, जहां एडिशनल एसपी और एसीपीसी भी उनके साथ मौजूद रहे।

एसीपी ने दी ये जानकारी

शराब पीकर वाहन चलाना हादसे को न्योता देना है। इसलिए देर रात पब के बाहर शराब पीकर निकलने वाले चालकों की तलाशी ली गई, जिसमें वो शराब के नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए। आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि आए-दिन होने वाले हादसों को रोका जा सका- अभिषेक आंनद, एसीपी

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट