इंदौर| अपराधों की राजधानी बन चुके इंदौर शहर में देर रात व्यापारी संदीप अग्रवाल की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी वही इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित कर दिया है| पुलिस ने आरोपियों और घटना की सूक्ष्म जांच के लिए 7 टीमे गठित कर दी। इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारि मिश्र ने मीडिया को बताया फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है और पुलिस जल्द ही नतीजे पर पहुंच जाएगी।
गौरतलब है कि देर शाम विजय नगर थाने से चंद कदमो की दूरी पर व्यापारी संदीप अग्रवाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी , हत्या के बाद हरकत में आई पुलिस ने अलग – अलग स्थानों पर दबिश देकर 30 से ज्यादा संदिग्ध आरोपियो को पूछताछ के लिए पकड़ा है वही आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 20 हजार के इनाम की घोषणा भी की है।पुलिस कप्तान ने सात टीम गठित की है ताकि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके। फिलहाल पुलिस के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम में संम्पति से जुड़ा विवाद सामने आ रहा है वही करीब 20 करोड़ के लेनदेन की बात पर भी पुलिस की निगाह है अब पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है और हो सकता है शाम तक इस पूरे मामले से पर्दा उठ जाए। फिलहाल इस पूरे मामले का थाने के चंदकदमो की दूरी पर होना पुलिस की मुस्तेदी पर सवालिया निशान खड़े करता है जिसके चलते अपराधियो के हौंसले इतने बुलन्द हो चले है।