Mon, Dec 29, 2025

पुलिस थाने में लगी आग, जब्त वाहन जलकर हुए राख

Written by:Harpreet Kaur
Published:
पुलिस थाने में लगी आग, जब्त वाहन जलकर हुए राख

Indore – Fire in Police Station : मध्यप्रदेश के इंदौर में थाने में आग लग गई, घटना रविवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि शहर के विजयनगर थाने में आग यहां रखे जब्त शुदा वाहनों में लगी। जैसे ही आग भड़की तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की नजर आग पर पड़ी, उन्होंने फौरन फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, सूचना के बाद यहां दमकल के साथ नगर निगम के टैंकर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया। आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई। लेकिन बड़ी संख्या में रखे वाहन आग की चपेट में आ गए।

नुकसान का किया जा रहा आंकलन 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजयनगर थाने परिसर में एक तरफ जब्त वाहनों को रखा जाता है। इन्ही वाहनों में बिजली के तार टूटने से आग लगी, जैसे ही वाहनों से आग निकलती दिखी,  स्टाफ थाने से बाहर आ गया। पुलिसकर्मियों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, आसपास से पानी डालकर आग पर काबू करने की कोशिश की। इसी दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। आग में करीब 20 से ज्यादा जब्तशुदा वाहन पूरी तरह से जल गए। यहां से सटकर बने कमरे में भी स्टाफ का कुछ सामान रखा था। वह भी चपेट में आया है। जिसके नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। हालांकि गनीमत रही की जहां वाहनों में आग लगी वही कुछ कदमों की दूरी पर टीआई का केबिन भी था लेकिन आग वहाँ तक पहुँचती उससे पहले ही उस पर काबू पा लिया गया।