घर में बंद गंभीर रूप से बीमार बुजुर्ग को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Published on -
INDORE NEWS : इंदौर में पुलिस ने घर में अकेले तीन दिन से बंद बीमार बुजुर्ग के पास तत्काल पहुंचकर उन्हे अस्पताल पहुंचाया, पुलिस थाना पलासिया की टीम सूचना मिलने पर बुजुर्ग के घर पहुंची थी, बुजुर्ग बेहद बीमार थे। वह घर में अकेले बंद थे, मदद के लिए पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा और फिर उन्हे बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। बुजुर्ग की हालत में अब सुधार है।
डायल 100 पर मिली सूचना 
 पुलिस अपराध नियत्रंण एवं कानून व्यवस्था की अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन भी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ठ मानवीय मूल्यों के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कर रही है। ऐसे ही एक मामले में इंदौर पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा देखने को मिला जब थाना पलासिया इन्दौर पर डायल 100 कण्ट्रोल रुम के माध्यम से सूचना मिली कि मनोरमागंज में एक बुजुर्ग द्वारा फोन से बताया है कि वह अपने घर में तीन-चार दिन से बीमार है और बिस्तर से उठ भी नही पा रहे है और दरवाजा भी नही खोल पा रहे है।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस 
सूचना मिलने पर तत्काल थाने से उप निरीक्षक स्वराज डाबी के साथ पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया जहां मनोरमागंज में मकान नंबर 12/6 का दरवाजा बंद मिला, जो काफी प्रयास के बाद भी नही खुला हरसंभव प्रयास के बाद भी दरवाजा नही खुलने पर अंततः पीछे के दरवाजे को तोड़कर खोला और घर के अंदर पहुचें, जहां पर पेशे से वकील देवप्रिय सेन बिस्तर पर बीमार हालत में लेटे थे पुलिस टीम द्वारा तत्काल उनका हाल-चाल पूछा  और आस-पड़ोस की सहायता से पानी और दूध पिलाया गया एवं तत्काल एंबुलेंस से गीता भवन अस्पताल भर्ती कराया, जिनकी हालत में अब काफी सुधार है। जिन्होने पुलिस टीम एवं आस-पड़ोसियों की इस त्वरित सहायता के लिये सभी को धन्यवाद किया।
इंदौर से शकील सिकंदर की रिपोर्ट 

About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News