Indore : हर साल बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। बीते 12 सालों से इस बीमारी का कोई मरीज अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन ये बीमारी खतरनाक होती है इस वजह से हर साल 5 सालों तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाती है। अभी इंदौर में 28 मई से इसका शिविर शुरू किया जा रहा है। जिसमें करीब 5 लाख से ज्यादा बच्चों को 3 हजार बूथों पर पोलियो पिलाई जाएगी।
ऐसे में लक्ष्य ये रखा गया है कि 20 हजार बच्चों को दवा पिलाने पिलाई जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है। इसको लेकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में एक बैठक भी रखी गई है जिसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही ये भी निर्देश दिए जाएंगे की कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित ना रह जाए। सभी बच्चों का टीकाकरण हो इस बात का ध्यान रखा जाए।
जानकरी के मुताबिक, 28 मई के दिन सिर्फ टीकाकरण केंद्र पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उसके बाद 29 और 30 मई के दिन घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। गौरतलब है कि 2011 के बाद अब तक भारत में एक भी पोलियो के केस नहीं आए है। लेकिन भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में पोलियो के मरीज देखने को मिले है। साथ ही 2021 मे मलावी तथा 2022 मे मोजाम्बिक में पोलियो के केस पाए गये हैं।