Indore : 5 लाख बच्चों को 3 हजार से ज्यादा बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, इस दिन से होगी शुरू

indore, polio

Indore : हर साल बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। बीते 12 सालों से इस बीमारी का कोई मरीज अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन ये बीमारी खतरनाक होती है इस वजह से हर साल 5 सालों तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाती है। अभी इंदौर में 28 मई से इसका शिविर शुरू किया जा रहा है। जिसमें करीब 5 लाख से ज्यादा बच्चों को 3 हजार बूथों पर पोलियो पिलाई जाएगी।

ऐसे में लक्ष्य ये रखा गया है कि 20 हजार बच्चों को दवा पिलाने पिलाई जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है। इसको लेकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में एक बैठक भी रखी गई है जिसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही ये भी निर्देश दिए जाएंगे की कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित ना रह जाए। सभी बच्चों का टीकाकरण हो इस बात का ध्यान रखा जाए।

जानकरी के मुताबिक, 28 मई के दिन सिर्फ टीकाकरण केंद्र पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उसके बाद 29 और 30 मई के दिन घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। गौरतलब है कि 2011 के बाद अब तक भारत में एक भी पोलियो के केस नहीं आए है। लेकिन भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में पोलियो के मरीज देखने को मिले है। साथ ही 2021 मे मलावी तथा 2022 मे मोजाम्बिक में पोलियो के केस पाए गये हैं।

 


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News