इंदौर में शराब दुकान का विरोध, रहवासियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर लगाए नारे
इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में एक शराब दुकान को लेकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया।
Indore News : इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में एक शराब दुकान को लेकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। साथ ही जल्द-से-जल्द दुकान हटाने की भी मांग की गई। आबकारी नियमों के विरुद्ध रहभासित क्षेत्र में यथा मंदिर के पास चल रही शराब दुकान को लेकर वार्ड क्रमांक 18 और 19 के लिए 2 महीने से अधिक समय से विरोध किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे रहे शामिल
संबंधित खबरें -
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं तथा रहवासियों द्वारा बाणगंगा के पास विरोध प्रदर्शन करने के बाद आज कलेक्ट्रेट में शराब दुकान हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे रहवासियों ने प्रशासनिक संकुल के गेट पर बैठकर 1 घंटे से अधिक समय तक नारेबाजी भी की।