Railway News : यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातर नए-नए प्रयास पश्चिम रेलवे द्वारा किए जा रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी कुछ कमियां रह गई है जिन्हें पूरा करने का प्रयास भी किया जा रहा है। हाल ही में रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने जेडआरयूसीसी की बैठक में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुछ सवाल उठाए गए हैं साथ ही मांग भी की गई है।
बैठक में कहा गया है कि लंबी दूरी वाली ट्रेनों में सुरक्षा गार्ड्स और टीटीई बढ़ाना चाहिए। दरअसल, आए दिन ट्रेनों में लोगों के साथ चोरी चाकरी और कई घटनाएं घटित हो रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ती है। इस वजह से मांगें की जा रही है। जानकारी के मुताबिक,पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मुंबई में जेडआरयूसीसी की बैठक संपन्न हुई।
रेलवे की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
बैठक में रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य संजय बाकलीवाल और अन्य सदस्य भी शामिल हुए। इसी दौरान संजय बाकलीवाल ने रेलवे की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया और कहा कि लंबी दूरी के ट्रेनों में आरपीएफ के जवान नदारत रहते हैं और यात्रियों की टिकिट चेक करने के लिए टीटीई भी नहीं पाए जाते हैं। कई बार यह भी सामने आया है कि एक ही टीटीई को पांच-पांच कोच की जिम्मेदारी सँभालते हैं।
ऐसे में टीटीई न तो टिकिट चेक कर पाता है और न ही ठीक से यात्रियों की मदद कर पाते हैं। रिजर्वेशन कोच की हालत भी जनरल कोच से बदतर हो जाती है, जिससे रिजर्वेशन करवाकर यात्रा करने वाले यात्री स्वयं को ठगा हुआ महसूस करते हैं। ऐसे में बाकलीवाल ने मांग की है कि ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाई जाए और विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए महिला पुलिस बल भी तैनात किया जाना चाहिए।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट