इंदौर में लगातार 4 दिनों से बारिश का दौर जारी, देपालपुर में हुई सबसे अधिक वर्षा

इंदौर जिले में मानसून सत्र में अब तक 872 मिलीमीटर (34.88 इंच) औसत वर्षा हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर...

Indore Weather Update : काफी लंबे समय बाद पिछले 3-4 दिनों से फिर बारिश का दौर जारी है। इस मानसून सत्र में आज सुबह 9 बजे तक जिले में 872 मिमी बरसात हो चुकी है जबकि पिछले 3 दिनों में 66.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई। इंदौर जिले में मानसून सत्र में अब तक 872 मिलीमीटर (34.88 इंच) औसत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 829.9 मिलीमीटर (33 इंच) औसत बारिश दर्ज की गई थी।

यहां इतनी हुई बारिश

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 1 जून 2023 से आज सुबह 9 बजे तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 766.7 मिमी, महू में 770 मिमी, सांवेर में 973 मिमी, देपालपुर में 1208 मिमी, गौतमपुरा में 759.2 मिमी और हातोद में 754.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 1039.4 मिमी, महू में 771 मिमी, सांवेर में 820.7 मिमी, देपालपुर में 911.8 मिमी, गौतमपुरा में 690.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

पिछले साल से इस सितंबर में अधिक वर्षा

गत वर्ष सितंबर माह के पिछले 8 दिनों में कुल 2.3 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी जबकि इस वर्ष बरसात औसत 66.4 मिमी. है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का मौसम बना हुआ है। अगले 24 घंटो में सितंबर माह में बरसात का आंकड़ा बढ़ सकता है।