आज यानी 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बहन अपने भाइयों को राखी बांध रही है। सुबह से ही लोगों का मेहमानों के घर आना जाना लगा हुआ है। यह भाई और बहन के बीच प्यार का प्रतीक है, जो सावन पूर्णिमा के दिन सेलिब्रेट किया जाता है।
इसकी धूम इंदौर के सेंट्रल जेल में भी देखने को मिला, जहां कैदी भाइयों ने अपनी बहनों को राखी बांधा और एक दूसरे की रक्षा का वचन दिया।
बहनों ने बांधी राखी
जेल अधीक्षक अलका सोनकर के नेतृत्व में जेल में कैद भाइयों ने अपनी अपनी बहनों को राखी बांध, जिसके लिए बहन राखी लेकर रेल परिसर में आई थी। जेल के अंदर इस मार्मिक दृश्य में सभी की आंखें नम कर दी। भाइयों से मिलकर सभी बहनों ने एक दूसरे को गले लगाया। चारों तरफ चहल-पहल देखने को मिली। सभी बहनें अपने भाइयों से मिलकर खुश भी हुईं और रोईं भी।
जेल अधीक्षक ने दी जानकारी
इस विषय पर जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जो देश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का, इसके लिए वह शुक्ला गुर्जर है, जिन्होंने समय पर अनुमति दी, जिस कारण हम व्यवस्था को अच्छे से कर पाए। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें मार्गदर्शन दिया और सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित करवाई।
शाम तक मिलने की छूट
आगे उन्होंने कहा कि जो बहन अपने भाइयों को राखी बांधने की आस लेकर आई, उन्होंने बड़े व्यवस्थित तरीके से राखी बांधी, जो हमारा मुख्य उद्देश्य था। जिन प्रशासन की तरफ से राखी की थाली में नारियल मिठाई उपलब्ध कराए गए। राखी के इस शुभ अवसर पर सभी बहनों को अपने भाइयों से मिलने का समय मिला। यह छूट शाम तक जारी रहेगी। इस मौके पर सभी कैदियों ने जेल अधीक्षक का धन्यवाद भी किया। पूरे जेल परिसर में खुशी और उत्साह का माहौल है।
इंदौर, शकील अंसारी





