Wed, Dec 24, 2025

एक को धोखा देकर दूसरी से शादी करने वाला रेपिस्ट गिरफ्तार, 21 मई को होनी थी आरोपी की शादी

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
एक को धोखा देकर दूसरी से शादी करने वाला रेपिस्ट गिरफ्तार, 21 मई को होनी थी आरोपी की शादी

Indore-rapist arrested : एक से वादा किया उसके साथ गलत काम किया और मौका पाकर शहर छोड़ कर भाग गया, लेकिन युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और पकड़ लाई आरोपी को, इन दिनों मध्य मध्यप्रदेश आर्थिक राजधानी इंदौर में शादी के नाम पर दुष्कर्म के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं एक ऐसा ही मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के सामने आया है जहां पर एक युवती के साथ ग्वालियर के रहने वाले युवक ने शादी के नाम का झांसा देकर दुष्कर्म किया और फरार हो गया युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर युवक को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है।

ऐसे हुई शिकायत 

भंवरकुआं पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने एक युवती से दोस्ती की ओर तीन सालों की दोस्ती में शादी का वादा करके उसकी आबरू से खेला, थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि युवती की पहचान ग्वालियर के रहने वाले डोंगर सिंह कुशवाहा हुई थी जिसके बाद युवती को शादी के नाम का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक दुष्कर्म किया और अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया इसी बीच युवती को सूचना लगी कि युवक 21 मई 2023 को किसी दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है जिस पर से भंवरकुआ को पुलिस ने उसके घर में दबिश दी और उसे ग्वालियर से गिरफ्तार कर इंदौर ले आई, थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि युवक स्व सहायता समूह लोन फाइनेंस कराने का काम करता है।

 शशिकांत चौरसिया – थाना प्रभारी भंवरकुआं 

इंदौर से शकील खान की रिपोर्ट