इंदौर से महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए एक शानदार खबर है। दरअसल, अब इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर से प्रयागराज के बीच विशेष फ्लाइट चलाने का ऐलान कर दिया है। यह फ्लाइट 5 फरवरी से 14 फरवरी के बीच चलाई जाएगी। ऐसे में जो यात्री प्रयागराज जाना चाहते हैं और महाकुंभ में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहद शानदार खबर है। यह फ्लाइट रोजाना प्रयागराज से दोपहर में ही इंदौर वापस आएगी।
दरअसल, इस समय प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, जो 26 फरवरी तक जारी रहेगा। इसे देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने पहले साप्ताहिक उड़ान इंदौर से शुरू की थी, जिसे श्रद्धालुओं का शानदार रिस्पांस मिला। इसके बाद अब एयरलाइंस ने प्रयागराज के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट को 5 से 14 फरवरी तक चलाने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इससे पहले चलाई गई फ्लाइट पूरी तरह से फुल जा रही थी।
कितनी देर में पहुंच सकेंगे प्रयागराज
जानकारी के मुताबिक, 5 से 14 फरवरी के बीच इंडिगो की विशेष फ्लाइट 6E2413 और 6E2415 प्रयागराज से रोजाना दोपहर 12:55 बजे रवाना होगी और इंदौर 2:20 बजे पहुंचेगी, जबकि इंदौर से यह फ्लाइट 2:55 बजे चलेगी और प्रयागराज 4:20 बजे पहुंचेगी। दरअसल, इंदौर से प्रयागराज का सफर 1 घंटे 25 मिनट का होगा। ऐसे में जो यात्री महाकुंभ में शामिल होना चाहते हैं, वे मात्र 1 घंटे 25 मिनट में इंदौर से प्रयागराज पहुंच सकते हैं। बता दें कि इस समय प्रयागराज में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है, ऐसे में इंदौर से कई श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं।
कितना होगा किराया?
वहीं, किराए पर नजर डाली जाए तो इंदौर से प्रयागराज जाने वाली इस फ्लाइट का एक ओर का किराया 9000 से ज्यादा बताया जा रहा है, जबकि आने और जाने का किराया जोड़ने पर यह लगभग 18000 रुपए से अधिक होगा। इंडिगो ने इंदौर से जाने वाली फ्लाइट के तीन कैटेगरी में बुकिंग शुरू की है, जिसमें पहले कैटेगरी “सेविंग फेयर” का किराया 9134 रुपए बताया जा रहा है। दूसरी कैटेगरी “फ्लेक्सी प्लस फेयर” का किराया 9943 रुपए बताया जा रहा है, जबकि तीसरी और अंतिम कैटेगरी “प्राइम फेयर” का किराया 10700 रुपए बताया जा रहा है। यदि आप भी इंदौर से प्रयागराज जाने का विचार कर रहे हैं, तो इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है।