Indore News: इंदौर यातायात पुलिस ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की टीशर्ट पहनकर रील बनाने वाली जोमैटो गर्ल पर कार्रवाई की। तीन सप्ताह पहले जोमैटो की टीशर्ट पहने हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसके बाद वह खूब वायरल हो गई थी। पुलिस ने शनिवार को जोमैटो गर्ल पल्लवी चौधरी पर 300 रुपए का चालान काटा। लड़की ने इस दौरान यातायात पुलिस से लिखित में माफी भी मांगा। बता दें पल्लवी जोमैटो कंपनी में काम नहीं करती है।
गौरतलब है कि तीन सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक लड़की जोमैटो की टी शर्ट पहने और कंपनी का बैग लिए बिना हेलमट के स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए दिखी थी। वीडियो में पल्लवी चौधरी खुले बालों में चश्मा लगाए दिख रही थी। यह वीडियो इंदौर के विजनगर का बताया गया था। आपको बता दें यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
जोमैटो की तरफ से दी गई थी सफाई
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी थी। लोगों का कहना था कि कंपनी के तरफ से इस लड़की को प्रचार के लिए रखा गया है। जिस पर फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने सफाई दी थी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा था कि इस वीडियो से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताय था कि इस वायरल वीडियो से कंपनी से कोई संबंध नहीं है। फिलहाल पुलिस ने पल्लवी चौधरी ने पुलिस से माफी मांग ली है। पुलिस ने लड़की पर 300 रुपए का चालान काटा है।