Indore News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में राजस्व अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत इंदौर में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अधिकारियों ने अभियान की प्रगति पर चर्चा की और विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
की गई चर्चा
बता दें कि बैठक में अधिकारियों ने अब तक की प्रगति और आगे की रणनीति पर चर्चा की, ताकि अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, यह अभियान नागरिकों को उनके राजस्व संबंधी कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
पूरे अगस्त चलेगा अभियान
संभागायुक्त ने बैठक और अभियान को लेकर बताया कि राजस्व अभियान पूरे अगस्त माह तक चलेगा। इस दौरान समीक्षा बैठक आयोजित की गई और राजस्व कार्यालयों का निरीक्षण भी किया गया। समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करना था। इसमें सीमांकन, नामांकन, बटवारा और अन्य महत्वपूर्ण प्रकरणों को प्राथमिकता देकर शीघ्र समाधान की दिशा में काम किया जाएगा। संभागायुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई प्रकरणों में त्वरित और बेहतर निराकरण किया गया है, हालांकि कुछ प्रकरण अभी भी लंबित हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि बाकी के प्रकरणों को भी जल्द ही सुलझाया जाएगा।
इंदौर, शकील अंसारी