इंदौर में बिखरेगा गुलाबों का जादू! गांधी हाल में लगेगी गुलाब प्रदर्शनी, 3000 से ज्यादा किस्मों के दीदार का मौका

प्रकृति से लगाव रखने वालों और गुलाब प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाली है ये गुलाब प्रदर्शनी। जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक को मौज, मस्ती और नई चीजों को सीखने का अवसर मिलेगा।

Asia largest Rose Garden

Indore rose exhibition : इंदौर के गुलाब प्रेमियों के लिए खुशखबरी! शहर में एक बार फिर गुलाबों की खुशबू बिखरने वाली है। मालवा रोज सोसायटी की ओर से आयोजित होने वाली दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी इस साल 3 और 4 फरवरी को गांधी हाल में आयोजित की जाएगी। इस अनोखे मेले में गुलाब के 3000 से भी ज्यादा किस्में देखने को मिलेंगे, जो आपकी आँखों और दिल को खुश कर देंगे।

गुलाबों का रंगारंग संसार

  • पुणे, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, देवास और पीथमपुर सहित विभिन्न शहरों से लाए गए गुलाबों के अनोखे किस्मों को देखने का सुनहरा मौका मिलेगा।
  • 40 प्रविष्टियों के साथ आयोजित गुलाब उद्यान स्पर्धा में 15 घरेलू और 25 संस्थागत उद्यानों के फूलों का प्रदर्शन होगा।
  • श्रेष्ठ किस्म के गुलाबों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा।
  • गुलाब प्रदर्शनी के साथ ही आकर्षक बोनसाई प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।

मौज-मस्ती और सीख का संगम

  • स्कूली बच्चों के लिए पुष्प संयोजन, चित्रकला और कटे फूल से संबंधित रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
  • 3 फरवरी को इंडियन रोज फेडरेशन के सदस्य राहुल कुमार गुलाब की खेती और देखभाल पर आधारित कार्यशाला का आयोजन करेंगे।

प्रदर्शनी का समय और शुल्क

दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी 3 फरवरी को शाम 4 बजे से और 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए वयस्कों के लिए 20 रुपए तथा बच्चों ( 12 वर्ष से कम उम्र) के लिए 10 रुपए का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है।


About Author
आकांक्षा पांडेय

आकांक्षा पांडेय