एसआई की मौत के बाद हंगामा, निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

ruckus-after-death-of-sub-inspector-in-Indore

इंदौर। इंदौर में अखिल भारतीय बलाई समाज ने एक निजी अस्पताल पर धरना देकर जमकर नारेबाजी कर अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर न्याय की मांग की। दरअसल, पिछले दिनों ड्यूटी से घर जाने के दौरान हादसे में घायल हुए परदेसीपुरा थाने के एस.आई. की इलाज के दौरान चोइथराम अस्पताल में मौत हो गई । इस मामले में सोमवार को अखिल भारतीय बलाई समाज द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया और मामले की जांच किए जाने की मांग की। बताया जा रहा है कि 29 मार्च को ड्यूटी से घर जाते समय एएसआई शिवनारायण कोचले हादसे का शिकार हो गए थे इस घटना के बाद पहले उन्हें शेल्बी अस्पताल और फिर चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बीती रात उनकी मौत हो गई । अखिल भारतीय दलित समाज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार की अगुवाई में मोर्चा खोल दिया । बलाई समाज का आरोप है कि अच्छे इलाज के नाम पर एसआई कोचले को चोइथराम अस्पताल में में भर्ती कराया गया था लेकिन इसके बाद डॉक्टर ने इलाज में गंभीरता नहीं दिखाई जिसके चलते एसआई की मौत हो गई इसके बाद भले ही समा�� में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अस्पताल गेट पर धरना दिया इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन भी पहुंचा जिनसे परमार ने मामले की उचित जांच कराए जाने और दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।

एसआई की मौत के बाद हंगामा, निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप


About Author
Avatar

Mp Breaking News