सज्जन वर्मा ने भाजपा पर बोला हमला, कई विधायकों के संपर्क में होने का किया दावा

इंदौर| प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मंगलवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। वर्मा ने ना सिर्फ केंद्र पर सवाल उठाया बल्कि सोमवार को बीजेपी द्वारा किये गए आंदोलन पर भी सवाल उठाए। मंत्री वर्मा ने सबसे पहले कहा कि झाबुआ उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस मजबूत हुई है| वही एक बड़ा खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि 5 से 6 और भी विधायक हमारे सम्पर्क में है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ पेंशन घोटाला, बिजली के बिल सहित अन्य मुद्दों पर तंज कसा। 

बीजेपी द्वारा दिये गए धरने पर कहा कि उन्हें केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देना चाहिए ना कि प्रदेश सरकार के खिलाफ क्योंकि केंद्र संघीय ढांचे का पालन नही कर रही है और किसानों के मुआवजे की मांगी गई राशि जल्द नही मिलती है तो प्रदेश सरकार दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरने पर बैठेगी। वही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गुजरात के ज्वाला मन्दिर में जाते है तो बीजेपी के तकलीफ होती है वही सोनिया गांधी मन्दिर में खड़ी हो जाये तो बीजेपी को तकलीफ, राहुल गांधी मन्दिर में दर्शन कर जनेऊ धारण करे तो भी भाजपा को परेशानी है| क्या विदेश में कोई अपने बिजनेस के लिए नही जा सकता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News