इंदौर| कमोडिटी कारोबारी संदीप अग्रवाल हत्याकांड में पुलिस द्वारा आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा किया जा रहा है। पुलिस हत्या के कारणों और षडय़ंत्रकारियों के काफी नजदीक पहुंच गई है और जल्दी ही इस हत्याकांड का खुलासा कर देगी। पुलिस ने मामले में जिन शूटरों की पहचान की है उनकी तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही उन्हें गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
शनिवार को डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने 100 से ज्यादा स्थानों से सीसीटीवी फुटेज हासिल किये है जिनकी हाईटेक तरीके से पड़ताल के बाद पुलिस के पास आरोपियों के नाम भी आ चुके हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी होते ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी भी लगभग सुलझा ली है हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन ये दावा किया है की जल्द ही हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा। डीआईजी हरिनारायाणचारी मिश्र ने बताया कि संदीप की हत्या में शूटरों की पहचान के बाद उनकी तलाश के लिए बाहर टीमें पहुंचाई गई है, जिन्हें गोली मारने वालों का सुराग भी मिल गया है। अभी तक जांच में संदीप की हत्या के रुपयों के लेनदेन को लेकर होना सामने आ रहा है। वहीं अलग-अलग बिंदुओं पर भी जांच चल रही है। चूंकि संदीप का अनेक लोगों से लेनदेन था और वह कई व्यापार भी करता था। ऐसे में उससे जुड़े सभी लोगों से पूछताछ चल रही है। पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए घटना के पहले और बाद में उस स्थान के हजारों मोबाइल की टेपिंग करते हुए कॉल डिटेल निकाली, जिससे कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।