संदीप तेल हत्याकांड: केबल विवाद में हत्या, रोहित सेठी ने दी थी एक करोड़ की सुपारी

Published on -
sandip-murder-mystery-police-solve

इंदौर। इंदौर की पुलिस ने बहुचर्चित संदीप तेल हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। इस हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार एसआर केबल का मालिक रोहित शेट्टी था जिसने सुधाकर राव मराठा को एक करोड़ की सुपारी देकर संदीप तेल का मर्डर करवाया। 

दरअसल, इस बहुचर्चित कांड एससर केबल का आधिपत्य हासिल करने की लड़ाई थी। संदीप तेल ने एसआर केबल में बीस करोड़ रू का निवेश किया था और वह एसआर केबल में हस्तक्षेप भी करने लगा था। रोहित शेट्टी को यह बात पसंद नहीं आई और उसने संदीप के पैसे लौटाने की बात की लेकिन उसके बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए। लगातार झगड़े से परेशान होकर रोहित ने फिर संदीप के मर्डर की योजना बनाई और 31 दिसंबर को अपने फार्म हाउस पर इस योजना को अंजाम देने की प्लानिंग की। इसके बाद शार्प शूटर सुधाकर राव मराठा से संपर्क साधा गया और एक करोड़ रुपए में संदीप तेल की हत्या की प्लानिंग को अंजाम दिया गया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News