Wed, Dec 24, 2025

Sara Ali Khan in Indore: खजराना गणेश मंदिर पहुंची सारा अली खान, लिया गणपती बप्पा का आशीर्वाद, देखें वीडियो

Published:
Last Updated:
Sara Ali Khan in Indore: खजराना गणेश मंदिर पहुंची सारा अली खान, लिया गणपती बप्पा का आशीर्वाद, देखें वीडियो

Sara Ali Khan in Indore: शनिवार शाम को सारा अली खान इंदौर में स्थित प्रसिद्ध खजराना मंदिर पहुंची। यहाँ गर्भगृह में उन्होंने विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा की। उन्होनें अपनी फिल्म “जरा हटके जरा बचके” की सफलता के लिए प्रार्थना की और बप्पा का आशीर्वाद लेकर करीब 15 मिनट बाद रवाना हो गई है। इससे पहले भी सारा अली खान अपनी माँ अमृता सिंह के साथ खजराना गणेश मंदिर आ चुकी हैं।

वायरल हुआ सारा अली खान का वीडियो

पूजा के दौरान अभिनेत्री का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अभिनेत्री ने सफ़ेद रंग का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ है। साथ में बालों का पॉनीटेल बना रखा है।

इंदौर में हुई है “जरा हटके जरा बचके” की शूटिंग

बता दें कि सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म “जरा हटके जरा बचके” शूटिंग इंदौर में हुई है। कई दृश्य क्रिश्चन कॉलेज, राजबाड़ा क्षेत्र, आरआर केट और अन्य कई स्थानों पर फिल्माए गए हैं। इस फिल्म की की शूटिंग 45 दिनों तक इंदौर शहर में चली थी। इस फिल्म में एक साधारण कपल की कहानी दर्शायी गई है। मुख्य भूमिका में सारा अली खान और विक्की कौशल हैं। अब तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 75 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं दर्शकों को इसके गाने बेहद पसंद आ रहे हैं।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट