देखिए जब पुलिस ने बीच चौराहे टाँगे अपराधियों के फोटो, बैनर, आखिर क्यों

Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में अपराधियों के फोटो अब चौराहों पर टँगे नजर आएगे, दरअसल शहर की पुलिस ने यह फैसला लिया है, शहर में चोरी-लूट जैसे गंभीर मामलों में वांटेड अपराधियों को पकड़ने के पुलिस की यह नई तरकीब  है। पुलिस ने बदमाशों के फोटो चौराहों पर टांगना शुरु कर दिया है। पुलिस अफसरों का मानना है कि इससे जनता सावधान रहेगी और पुलिस को सूचनाएं भी मिलती रहेगी। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर भी फोटो प्रसारित कर गार्ड,कर्मचारियों को अलर्ट किया है। दूसरे चरण में चेन लूट व अड़ीबाजी करने वाले बदमाशों के फोटो लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े.. चेहरे के लिए बेहतरीन स्क्रब है सोयाबीन की बड़ी, क्या आपने किया कभी ट्राई

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के इस फैसले के बाद अब शहर के अलग अलग चौराहों में अपराधियों के फोटो बैनर नजर आएगे, पुलिस ने इसकी शुरुआत  विजयनगर थाना से की है, कंजर गिरोह के 12 बदमाशों के फोटो होर्डिंग पर लगाए है। पिछले दिनों लसूड़िया,विजयनगर व खजराना थाना पुलिस के संयुक्त दल ने कार्रवाई करते हुए देवास पिपलरावा,चिड़ावद,धानीघाटी व शाजापुर के माधौपुर में कंजरों के डेरों पर छापा मारा था। इन डेरों से पुलिस को ऐसे आरोपी मिले थे जो मॉल,होटल,कोचिंग सेंटर,अस्पताल की पार्किंग से हजारों वाहन चुरा चुके है। इसके साथ ही पुलिस को पूछताछ के दौरान गिरोह के और भी सदस्यों के बारे में जानकारी मिली, इन्ही आरोपियों की फोटो चौराहों पर टाँगी गई।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News