Indore- Girl’s Headless Body Found : इंदौर-खंडवा रोड पर एक युवती का शव मिला है, यह शव सिमरोल से आगे अहिल्या पठार पहाड़ी के किनारे खाई में पड़ा था, युवती के शरीर से उसका सिर गायब है, कुछ लोगों ने युवती का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए इंदौर के एमवाए अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
चार दिन पुराना शव
पुलिस के अनुसार युवती की उम्र लगभग 25 से 30 साल के करीब है। प्राथमिक जांच में लाश चार दिन पुरानी लग रही है। युवती ने पिंक कलर का सलवार सूट पहना है। कपड़ों और हुलिये से युवती किसी अच्छे परिवार से संबंध रखने वाली नजर आ रही है। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती का सिर किसी धारदार हथियार से काटकर अलग किया गया है वही शव कही बाहर से लाकर यहाँ सड़क किनारे खाई में फेंका गया है।