इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। देवास बायपास में पति के पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद पति के खुद की जान देने के मामलें में मृतक महिला के पिता का अजीबो-गरीब बयान सामनें आया है, मृतक अलका के पिता का कहना है कि दामाद को बाहरी बाधा थी और उसी बाधा ने मेरी बेटी को मारने के लिए दामाद को मजबूर किया होगा।गौरतलब है कि दिवाली की रात को देवास बायपास विजयागंज मंडी सर्विस रोड पर पुलिस काे कार में दंपती का शव मिला था। इनकी पहचान 38 साल के टीचर चंद्रशेखर पुत्र अंबाराम और पत्नी अलका निवासी मक्सी के रूप में हुई थी। इस मामलें में पत्नी की कार में हत्या कर सरकारी टीचर द्वारा सुसाइड करने की इस घटना ने हर किसी को चौका दिया था।
प्रशिक्षु डीएसपी ने की रिपोर्ट दर्ज कराने आये दलितों के साथ मारपीट, नाराज लोगों ने किया चक्काजाम
इस घटना के बाद अब मृतिका के पिता ने जो बयान दिया है उससे और ज्यादा हैरानी हो गई है, बेटी की हत्या पर पिता कृष्णकांत मंडलोई ने कहा कि दामाद को बाहरी बाधा की समस्या थी, जिसके लिए उनका उपचार भी करवाया गया था। बड़ी अमावस्या के दिन किसी शक्ति ने उनसे ऐसा काम करवाया होगा। दीपावली के दिन शाम 5 बजे तक सब कुछ ठीक था। बेटी अलका से भी चर्चा हुई, दामाद से भी उनके फोन पर कुछ देर बात हुई, लेकिन शाम के समय अचानक दोनों के बीच क्या हुआ, यह कोई नहीं जानता। 16 सितंबर को ही दामाद चंद्रशेखर ने नई कार खरीदी थी। वह प्राथमिक स्कूल रणायर में टीचर था। दीपावली के पहले धनतेरस के दिन अपनी पत्नी के लिए कुछ जेवरात सहित एक आटा चक्की भी खरीदी थी। दोनों के बीच मधुर संबंध भी थे, वही घटना से एक दिन पहले मृतक दंपति का 14 साल का बेटा नाना के घर चल गया था, लेकिन दीपावाली के दिन अचानक क्या हुआ, परिवार में यह किसी को नहीं मालूम। फिलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है।