इंदौर।
मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में बीते बुधवार 171 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 597 हो गई है। वहीं बुधवार को दो लोगों की इस वायरस के चपेट में आने से मौत भी हो गई है। जिसके बाद इंदौर में संक्रमण से मरने वाले की संख्या 39 हो गई है।
दरअसल बुधवार को नई दिल्ली से अाई रिपोर्ट में 117 नए पॉजिटिव मामलों सामने आए थे। जिसके बाद शाम को 36 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद देर रात 6 अन्य मरीज भी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा अन्य राज्यों से आकर यहां रह रहे 11 अन्य लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। जिसके बाद संक्रमित मामलों में इंदौर की सबसे खराब स्थिति 597 तक पहुंच गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जडिया ने कहा संक्रमित मरीजों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि इंदौर में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 592 पहुंच चुकी है। वहीं बुधवार को 2 अन्य संक्रमितों की मौत के बाद जिले में अबतक इससे कुल 37 लोगों की मौत हो गई है। जडिया ने कहा कि इंदौर के ज्यादातर नए मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने वाले लोगों के रिश्तेदार या करीबी ही हैं। इन रोगियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को पहले से ही एहतियात के तौर पर आइसोलेट किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खतरनाक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शहरों में 130 कंटेटमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं।