प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल से निराश किसानों को भावांतर योजना ने उम्मीद जगाई है, इस समय योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन चल रहे हैं जो 17 अक्टूबर तक होंगे, इस बीच किसानों ने आज इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देने के लिए ट्रैक्टर रैली निकाली, कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने किसानों पर पुष्पवर्षा की।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के सोयाबीन किसानों को बड़ी सौगात देते हुए पिछले दिनों भावांतर योजना को लागू किया है, इस योजना से किसानों को अच्छे लाभ की उम्मीद है, योजना को लेकर सरकार के प्रति किसानों का इतना भरोसा है कि इंदौर जिले के करीब 28 हजार किसानों ने इस योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव को दिया धन्यवाद
योजना को लेकर खुश किसानों ने आज इंदौर में ट्रैक्टर रैली निकालकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद दिया, इंदौर जिले के किसान शहर के दशहरा मैदान पर इकठ्ठा हुए यहाँ एक सभा हुई जिसमे भाजपा नेताओं ने किसानों को संबोधित किया, इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी सहित तमाम नेता मौजूद थे।
अतिथियों ने किसानों पर की पुष्पवर्षा
इस दौरान किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर रैली के रूप में रवाना हुए और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद प्रेषित किया, अतिथियों ने उनपर पुष्पवर्षा की, मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने बताया कि भावांतर योजना से किसानों को काफी फायदा मिलेगा।
कांग्रेस पर गुमराह करने का आरोप
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा किसान इस योजना से इतना खुश है कि वे आज अपने खेतों में चल रहे काम को छोड़कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए इतनी बड़ी संख्या में यहाँ आये हैं, मंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसानों को भावांतर योजना के नाम पर गुमराह कर रही है लेकिन किसान खुद गाँव गाँव जाकर भ्रांतियां दूर कर रहा है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट





