पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने साइकिल पर सवार हुए खेल मंत्री

Published on -

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने और ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रशासन लंबे समय से प्रयास कर रहा है। मंगलवार को तो ये प्रयास एक कदम ओर आगे बढ़ गया जहां रोज की ही तरह प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी अपनी सायकिल पर सवार हुए और उनके साथ मे अलग सायकल पर सवार हुए इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव और निगमायुक्त आशीष सिंह। 

दरअसल, ये प्रयास अलसुबह सेहतमंद रहने के लिए तो था ही लेकिन सायकिल पर सवार सरकार की मंशा कुछ अलग भी थी। अब मंत्री जीतू पटवारी चाहते है कि राजीव गांधी प्रतिमा से राउ चौराहे को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग एक आदर्श मार्ग की तरह स्थापित किया जाए ताकि ये आदर्श मार्ग ना सिर्फ इंदौर बल्कि समूचे प्रदेश में एक खास मुकाम हासिल कर सके।  दरअसल, अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाने वाले मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने आज इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव और निगम कमिश्नर आशीष सिंह के साथ राजीव गांधी प्रतिमा से राऊ चौराहे तक का निरक्षण किया इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ओर प्रशासनिक अधिकारी सायकल चलाते नजर आए उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी ने जहां स्वछता को लेकर इंदौर निगमकर्मियों की तारीफ की वही इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट ओर ट्रैफिक को सुगम बनाने की बात भी कही। इस दौरान राजीव गांधी प्रतिमा से राऊ चौराहे तक प्रशासन द्वरा आदर्श मार्ग बनाया जाना है जिसको लेकर मंगलवार सुबह उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कलेक्टर निशांत वरवड़े ओर निगम कमिश्नर के साथ सायकल से मार्ग का दौरा किया। मंत्री ने निरक्षण में जहां सायकल चलाकर लोंगो को सेहतमंद रहने के लिए जागरूक किया वही स्वछता में चौका लगाने की कवायद कर रहे इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों की जमकर तारीफ की और कहा कि अब स्वछता के बाद इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुगम बनाने की जरूरत है हमे यातायात नियमो का पालन के साथ साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना चाहिए जिससे हमारे स्वच्छ और सुंदर शहर में ट्रैफिक भी सुगम बन पाए।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News