वीडियो में कॉलेज प्रबंधन को दोषी बताकर छात्र ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

इंदौर| इंदौर में एक छात्र ने अपने शिक्षण संस्थान के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। जहर खाने से पहले बकायदा सेकंड ईयर के छात्र ने एक वीडियो बनाया और उसमें कालेज प्रबंधन द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का जिक्र करते हुए जहर खा लिया। मिली जानकारी के मुताबिक छात्र का नाम अजय मिश्रा है और उसने सितम्बर 2017 में इंदौर के झम्बूड़ी हप्सी रोड़ के अरिहंत नगर स्थित टैगोर शिक्षा महाविद्यालय में एडमिशन लिया था। छात्र मंगलवार को डीएवीवी जनसुनवाई में पहुंचा था और उसने अधिकारियों से शिकायत की थी कि कॉलेज को वो 1 लाख रुपए फीस के जमा कर चुका है और अब कॉलेज वाले 20 हजार की मांग कर रहे है।

शिकायत में छात्र ने बताया था कि टैगोर शिक्षा महाविद्यालय द्वारा उसका रिजल्ट नही दिया गया जिससे आहत होकर उसने पुलिस में भी आवेदन दिया था लेकिन बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आवेदन स्वीकार किया था। अन्य स्टूडेंट्स के साथ जनसुनवाई में पहुंचे अजय मिश्रा के उस वक्त होंश उड़ गए जब उसे पता चला कि टैगोर शिक्षा महाविद्यालय का डीएवीवी से कोई एफिलिएशन नही है याने एडमिशन से लेकर एग्जाम तक में फर्जीवाड़ा हुआ है।  जनसुनवाई में ही छात्र ने सुसाइड करने की बात की थी और शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन और कॉलेज प्रबंधन के संजय पारिख के खिलाफत करते हुए जहर खा लिया। जिसके बाद उसे एम.वाय. अस्पताल ले जाया गया। छात्र के सुसाइड वीडियो से पता चलता है कि वह कॉलेज प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ सभी स्टूडेंट्स के लिए लड़ाई लड़ रहा था लेकिन किसी का साथ ना मिलने के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News