Indore News: 250 मेडिकल शिक्षकों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला

Sanjucta Pandit
Published on -
Vacation Cancelled

Indore News : इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में करीब 250 मेडिकल टीचर्स की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां रद्द कर दी गई है। जिसे लेकर MGM डॉक्टर संजय दीक्षित ने मीडिया को कारण बताते हुए बताया कि, टीचर्स एशोसिएशन ने एक लिखित नोटिस दिया है, जिसमें उन्होंने आगामी दिनों में हड़ताल पर जाने की बात कही है। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया गया। साथ ही, एक पत्र भी जारी किया गया है।

Indore News: 250 मेडिकल शिक्षकों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला

कलेक्टर को दी लिखित जानकारी

बता दें कि इससे पहले भी इस मामले में एशोसिएशन ने इंदौर कलेक्टर को लिखित जानकारी दी है। दरअसल, इन लोगों ने आगामी 1 तारीख से अपने आंदोलन की रूपरेखा सौंपी थी। डीपीसी और प्रशसनिक अधिकारियों के दखल की मांग को लेकर एशोसिएशन इस कदम को उठा रहा है। क्योंकि जब प्रदेश के 10 हजार चिकित्सक आंदोलन पर जाएंगे तब स्वास्थ के क्षेत्र में परेशानी ना हो इसी के चलते छुट्टियों को रद्द किया गया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News