Indore News: 250 मेडिकल शिक्षकों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला

Indore महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में टीचर्स की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां रद्द कर दी गई है। पढ़ें विस्तार से पूरा मामला...

Indore News : इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में करीब 250 मेडिकल टीचर्स की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां रद्द कर दी गई है। जिसे लेकर MGM डॉक्टर संजय दीक्षित ने मीडिया को कारण बताते हुए बताया कि, टीचर्स एशोसिएशन ने एक लिखित नोटिस दिया है, जिसमें उन्होंने आगामी दिनों में हड़ताल पर जाने की बात कही है। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया गया। साथ ही, एक पत्र भी जारी किया गया है।

Indore News: 250 मेडिकल शिक्षकों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला

कलेक्टर को दी लिखित जानकारी

बता दें कि इससे पहले भी इस मामले में एशोसिएशन ने इंदौर कलेक्टर को लिखित जानकारी दी है। दरअसल, इन लोगों ने आगामी 1 तारीख से अपने आंदोलन की रूपरेखा सौंपी थी। डीपीसी और प्रशसनिक अधिकारियों के दखल की मांग को लेकर एशोसिएशन इस कदम को उठा रहा है। क्योंकि जब प्रदेश के 10 हजार चिकित्सक आंदोलन पर जाएंगे तब स्वास्थ के क्षेत्र में परेशानी ना हो इसी के चलते छुट्टियों को रद्द किया गया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट