इंदौर में युवक की संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस

सोनू की मौत को लेकर परदेसीपुरा थाने में मर्ग कायम करते हुए आगे जांच की जा रही है। और जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही मिलेगी।

indore police

Indore News : इंदौर के थाना परदेशीपुरा के सोनू नामक युवक की सीने में दर्द की शिकायत के बाद मौत हो गई। युवक के मौत की जनाकारी अस्पताल द्वारा थाने पर दी गईं ये कहना है परदेसी पुरा थाना प्रभारी का पुलिस परदेसीपुरा ने युवक की हुई मौत को लेकर मर्ग कायम करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सीने में दर्द की शिकायत के लिए खुद की से ऑटो चलकर परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के दयानंद अस्पताल पहुंचे सोनू की मौत हो गई। परिजनों ने सोनू को दूसरे अस्पताल ले जाकर जांच कराई तो स्थिति स्पष्ट हुई। क्या सोनू अब दुनिया में नहीं रहा हुई सोनू की मौत को लेकर परदेसीपुरा थाने में मर्ग कायम करते हुए आगे जांच की जा रही है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ने कहा कि सीने में दर्द की वजह से ही सोनू की मौत हो गई है और जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही मिलेगी।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News