Fri, Dec 26, 2025

Indore News: 3 दिन तक मिल परिसर में दिखाई जाएगी झांकियां, यहां जानें टाइम-टेबल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Indore News: 3 दिन तक मिल परिसर में दिखाई जाएगी झांकियां, यहां जानें टाइम-टेबल

Indore News : इंदौर में अनंत चतुर्दशी चल समारोह में नगर भ्रमण के बाद झांकियां मिल पहुंची है। जिसे आज से आम जनता भी देख सकेंगे। दरअसल, आज से 3 दिन तक मिल परिसर खोले जाएंगे, जहां पर लोगों को झांकी देखने का अवसर प्राप्त होगा। जिसके लिए लोगों में अभी से अगल उत्साह देखने को मिल रहा है।

देखें टाइम-टेबल

दिन समय
शनिवार शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक
रविवार शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक
सोमवार शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक

दरअसल, खजाना गणेश मंदिर, नगर निगम तथा इंदौर विकास प्राधिकरण और शहर की सभी मिलों द्वारा अनंत चतुर्दशी चल समारोह के लिए तैयार की गई झांकियों को अब स्वयं के परिसर में दर्शकों के लिए रखा जाएगा। इस दौरान आम जनता नगर निगम परिसर में झाकियां देख सकेंगे। अनंत चतुर्दशी के दूसरा दिन स्थानीय अवकाश के बाद आज शनिवार से सोमवार तक झांकियां देखने का अवसर मिलेगा।