देश की 3 तीसरी निजी ट्रेन इंदौर से वाराणसी के बीच महाशिवरात्रि चलेगी

इंदौर।
देश की तीसरी निजी ट्रेन इंदौर से वाराणसी के बीच चलेगी । इस ट्रेन की घोषणा रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले दिनो में इंदौर में की थी। इस का नाम महाकाल एक्सप्रेस रखा गया है। जल्द ही देश के 150 प्रमुख रूटों पर चलने वाली निजी ट्रेनों में इंदौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल होगी। इस की शुरुवात महाशिवरात्रि होगीं।

यह ट्रेन इंदौर से वाराणसी जाते समया भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर भी रुकेगी। इंदौर से वाराणसी जाते समय संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 3 बजकर 5 मिनट पर और वाराणसी से इंदौर जाते समय सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर संत हिरदाराम नगर स्टेशन रुकेगी। यह हफ्ते में अभी सिर्फ तीन दिन चलेगी। वाराणसी से पहली हली ट्रेन 20 फरवरी को चलेगी, जो 21 फरवरी को इंदौर पहुंचेगी। यह दो ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ व उज्जैन के महाकाल ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगी। हालाकि सप्ताह में कौन-कौन से दिन संत हिरदाराम नगर स्टेशन से ट्रेन मिलेगी, यह अभी तय नहीं हो पाया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News