INDORE NEWS : इंदौर में पिछले 5 सालों से बंद फार्मास्यूटिकल कंपनी में 21 और 22 तारीख की दरमियां रात अज्ञात बदमाशों द्वारा धावा बोलकर बंद पड़ी कंपनी में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को जान से मारने और डकैती डालने की एक घटना को अंजाम दिया था, पुलिस चंदन नगर और इलाके के आला अधिकारियों की मेहनत के बाद कुछ ही घंटे में घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को एक एयर गन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी कबाड़ खरीदने का करते है काम
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने आरोपियों के पकड़े जाने को लेकर पत्रकार वार्ता करते हुए हुई घटना में पकड़े गए आरोपियों की जानकारी मीडिया को दी पुलिस की पकड़ में आए आरोपी कबाड़ा खरीदने का काम करते हैं और पुलिस की ग्राफ्ट में पांचो आरोपियों को लेकर यह भी जानकारी अधिकारी ने दी के पकड़े गए आरोपी वर्तमान में पीथमपुर में रहते हैं और अलग-अलग जिलों से यहां काम करने के लिए आए हुए हैं घटना में शामिल तो आरोपी फिलहाल फरार हैं।
मुख्य सरगना फरार
इंदौर के थाना चंदन नगर ने चंद घंटे में हत्या का प्रयास और डकैती का प्रयास करने वाले बदमाश थाना चंदननगर पुलिस की गिरफ्त मे है पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चंदननगर थाना क्षेत्र के कलारिया स्थित प्लेथिको फार्मा कंपनी की बंद फैक्ट्री में गार्ड पर जानलेवा हमला कर डकैती का प्रयास बदमाशों ने किया था डकैती के गिरोह का मुख्य सरगना लिस्टेड बदमाश राकी पुलिस की पकड़ में है चंदन नगर पुलिस ने पाच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं, इलाके के एडिशनल डीसीपी ने हुए घटनाक्रम में आगे जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के समीप पीथमपुर में आरोपी किराए का मकान लेकर रहते हैं और अलग-अलग जिलों से यहां रहने आए हैं मुख्यता इनका काम कबाड़ा है और पहले भी कई कंपनियों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं घटना में आरोपियों ने बंद पड़ी फैक्ट्री पहुंचकर मौजूद गार्ड से हाथापाई भी की और जान लेने का प्रयास भी किया था अपने साथ ले एयर गन से भी बदमाशों ने फायरिंग की थी जो अब पुलिस की गिरफ्त में है कुल मिलाकर कुछ ही घंटे में पुलिस ने अपनी मुस्तादी का सबूत देते हुए घटना में शामिल पांच आरोपियों को एयर गन सहित पुलिस पकड़ मैं है दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
इंदौर से शकील सिकंदर की रिपोर्ट