इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर का बड़ा धमाका, एक दिन आये इतने कोविड पेशेंट।

पूर्व सांसद

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में ऐहतियातन आज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू (curfew) लागू किया जा रहा है। लेकिन इसके पहले ही कोरोना (corona) की रडार पर रह चुके इंदौर में शुक्रवार को बड़ा कोरोना विस्फोट  हुआ है।

दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आ चुके इंदौर में शुक्रवार को 492 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 3 लोगो की मौत भी हो गई है। फिलहाल, अकेले इंदौर जिले में अब तक कोरोना के कुल 37115 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके है जिनमें से 33693 लोग ठीक हो चुके है इसके अलावा कुल पॉजिटिव मरीजो में से 729 लोगो की मौत हो चुकी है। वर्तमान में इंदौर में 2693 कोविड मरीजो का इलाज जारी है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।