इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। पत्नी का गैंगरेप कराने का आरोपी राजेश विश्वकर्मा के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे है, राजेश की करतूते इतनी भयावह है कि उनकी पहली बीवी उसे छोड़कर चली गई, वही उसके परिजनों ने नागदा में घर से निकाल दिया था। राजेश नागदा से आकर इंदौर में बिल्डर बन गया, लेकिन उसकी हरकतें यहां भी नहीं बदलीं। राजेश के गंदे व्यवहार के चलते मोहल्ले के लोग उसके रिश्तेदार तक उससे बात करना पसंद नही करते थे, यहां तक कि उसके परिजन भी उससे संबंध नही रखते थे। राजेश पर नागदा में उस पर मारपीट और गाली-गलौज के आरोप में तीन केस दर्ज हैं। एक केस तो पूर्व राज्यमंत्री दिलीप शेखावत से ही गाली-गलौज करने का है।
यह भी पढ़े.. MP : राज्य मंत्री की किसानों के लिए बड़े निर्देश, खाते में ट्रांसफर होगी राशि, करोड़ों को मिलेगा लाभ
राजेश के काले कारनामों के खुलासे ने सबको चौंका दिया था राजेश ने अपनी पत्नी का ही दोस्तो से गैंगरेप करवाया था, इससे पहले भी राजेश दो लड़कियों से शादी कर उन्हें छोड़ चुका था और अब वह थाईलैंड की एक लड़की से चौथी शादी करने की फिराक में था। पहली पत्नी से राजेश के तीन बच्चे हैं। दूसरी पत्नी से 1 बेटी है। मेट्रिमोनियल साइट के जो मैसेज (ईमेल) मिले हैं, उनसे पता चला है कि आरोपी थाईलैंड की एक लड़की के साथ लगातार टच में था। वीडियो कॉल पर बातचीत करता था। फार्म हाउस दिखाता था। राजेश खुद को कुँवारा बताता था वह हर लड़की से यही कहता था कि वह अविवाहित है।
यह भी पढ़े.. जबलपुर : राज्य सरकार किसानों की पूरी धान खरीदेगी – कृषि मंत्री कमल पटेल
राजेश की करतूते उसकी छत्तीसगढ़ की रहने वाली सरकारी टीचर पत्नी ने खोली है। इंदौर में राजेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, हालात यह है कि राजेश के घरवाले उसके इस घिनोने कृत्य सामने आने के बाद से सदमें में है। बताया जा रहा है कि परिवार ने राजेश को उसकी हरकतों की वजह से 2018 में ही घर से निकाल दिया था। राजेश के पिता जगदीश विश्वकर्मा की नागदा (उज्जैन) में थ्रेशर बनाने की फैक्ट्री है। उसका बड़ा भाई बिजनेस संभालता है।
और तो और इंदौर के जिस फार्म हाउस में राजेश ने अपनी पत्नी का गैंगरेप करवाया, उस फार्म हाउस को सोमवार को पुलिस ने जमींदोज करवा दिया है।इसी फार्म हाउस में राजेश ने पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी राजेश ने फार्म हाउस पर चार सांप पाल रखे थे। इन्हीं से डराकर वह कई युवतियों से दुष्कर्म कर चुका है। फार्म हाउस से एक लैपटॉप, तीन मोबाइल और चार पेन ड्राइव के अलावा दो एयरगन, कुल्हाड़ी और चाकू मिले हैं। एक टूटा मोबाइल मिला है। फिलहाल राजेश से पुलिस पूछताछ कर रही है,पुलिस ने राजेश के दोस्तो और दो नौकरों को भी गिरफ्तार किया है।