पूर्व महापौर ने थाली बजाकर कोरोना को दी चेतावनी, कहा- “इंदौर में आकर दिखाए”

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट. इंदौर की पूर्व महापौर और विधानसभा क्षेत्र 4 की बीजेपी विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ ने आज कोरोना के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। दरअसल, विधायक मालिनी गौड़ ने इंदौर के इतवारिया बाजार में इस इतवार को थाली और घण्टी बजाकर उन सफाईकर्मियों का उत्साह बढ़ाया जिन्होंने ना सिर्फ इंदौर को नम्बर 1 बनाया बल्कि वर्तमान में वो कोरोना वायरस की जंग में एक ऐसी लड़ाई लड़ रहे है जिसके अंजाम के बाद भी उनका अभिवादन किया जाएगा। इंदौर की पूर्व प्रथम नागरिक ने सफाईकर्मी, डॉक्टर्स, मीडियाकर्मी, पुलिस, मेडिकल कार्य से सम्बंधित लोगो और समाजसेवियों का विश्वास बढ़ाया और माना कि मुश्किल परिस्थितियों में सबका साथ और सबका विकास करने में सभी का अहम योगदान है। उन्होंने अपने घर की छत पर बच्चो और रिश्तेदारों के साथ ताली, थाली और घन्टी बजाकर आभार माना और कहा कि इंदौर की एकजुटता में इंडिया की एकता के दर्शन होते है। पीएम मोदी की अपील को जन – जन तक पहुंचाने वाली पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने साफ किया कि इंदौर हर परिस्थिति में देश मे नम्बर 1 योगदान देगा और इसका सबूत आज इंदौर की जनता ने दे दिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News