DAVV के सरकारी आवास ना देने का मामला पहुंचा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग तक, कुलपति को नोटिस

Published on -
भोपाल में DJ के तेज शोर ने ली मासूम की जान, आयोग ने पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब

Indore- Notice to DAVV  Vice Chancellor Professor Renu Jain : इंदौर की देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की कुलपति प्रोफेसर रेणु जैन को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, दरअसल मामला रिटायर्ड कर्मचारियों पर मेहरबानी और मौजूदा कर्मचारियों को सरकारी क्वार्टर देने से इंकार करने की शिकायत का है, अगले 15 दिनों में आयोग ने नोटिस का जवाब मांगा है। दरअसल मध्यप्रदेश के एजुकेशन हब इंदौर में ए ए प्लस का दर्जा प्राप्त देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन द्वारा सरकारी आवास आवंटन का मामला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग तक जा पहुँचा ओर आयोग को की गई शिकायत के बाद मामले को संज्ञान में लिया है,  शिकायत के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने कुलपति रेणु जैन को नोटिस जारी करते हुए आयोग ने कुलपति से 15 दिन में जवाब मांगा है।

आयोग का नोटिस 
अनुसूचित जाति आयोग को की गई शिकायत में रिटायर्ड कर्मचारियों पर मेहरबानी और मौजूदा कर्मचारियों को सरकारी क्वार्टर देने से इंकार करने का उल्लेख किया गया है, शिकायतकर्त्ताओ का आरोप है कि कुलपति से शिकायत के बावजूद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को सरकारी आवास अलाट नहीं किए गए, जबकी इन्ही आवासों में रिटायर्ड कर्मचारियों का कब्जा है,बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद कुलपति  अब जवाब देने की तैयारियों में लगी है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News