इंदौर,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (indore) में पुलिस ने बदमाशों को उन्हीं की भाषा और तौर तरीकों में ही उन्हें सबक सिखाया। बता दें कि एक बदमाश सिटी बस के चालक और कंडक्टर को चाकू दिखाकर उनसे पैसे वसूल रहा था, इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस ने उसी के अंदाज में उन बदमाशों को सबक सिखाया। जिस हाथ में चाकू था उसे तोड़ दिया। जिस बस में रंगदारी की उसमें पौंछा लगवाकर साफ सफाई भी करवाई। साथ ही सवारी और चालक-परिचालक से माफी भी मंगवाई।
यह भी पढ़े…उज्जैन: एडवांस फीचर्स से लैस होगी महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, कलेक्टर ने दिया आदेश
खजराना पुलिस के मुताबिक सिटी बस में 3 तीन दिन पहले आरोपी और उसके साथी की गुंडागर्दी, धमकाने और वसूली की लगातार शिकायतें मिल रही थी। बस में लगे CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने बीती रात दोनों को पकड़ा। इलाके में उनका पैदल जुलूस निकालते हुए सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर से माफी भी मंगवाई। इसके साथ ही जिस बस में चढ़कर दोनों बदमाश ड्राइवर को धमका रहे थे, उसी बस में दोनों से पोछा लगवा कर पुलिस ने उनका रंगदारी का भूत भी उतार दिया। दोनों आरोपी इस दौरान ड्राइवर के पैरों में गिरकर उससे माफी मांगते भी नजर आए। TI दिनेश वर्मा के मुताबिक आरोपी अंकित पुत्र अनिल और उसका साथी अतुल पुत्र मधुकर है।
यह भी पढ़े…भारत में कल लॉन्च होगी Lamborghini Huracan Tecnica, जानें डिटेल्स
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी नशा करने के आदी हैं। इसके साथ ही किराए पर मैजिक भी चलाते है। नशे के लिए रुपए मांगते हुए अक्सर सिटी बस ड्राइवर और कंडक्टर को धमकाते थे। दोनों पर पूर्व में कई अपराध दर्ज है। दोनों कनाड़िया और तिलकनगर में पहले भी वारदात कर चुके हैं। वहीं पुलिस से बचने के लिए भागने के दौरान पैर स्लिप होने से अंकित मुंह के बल गिर गया था। जिसमें उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। दोनों का जुलूस निकालने पर वे इलाके में लोगों से माफी मांगते नजर आए।