केंद्रीय मंत्री का छलका दर्द, नशे को लेकर कही बड़ी बात

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। साल 2020 में भारत सरकार के आवास और शहरी केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (union minister state kaushal kishor) का दर्द आज मीडिया के सामने छलक पड़ा। दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर आज इंदौर पहुंचे और उन्होंने ”स्वनिधि महोत्सव” के अंतर्गत स्वावलंबी रेहड़ी पटरी वालों के सम्‍मान कार्यक्रम में भाग लिया। हालांकि, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया से बात कर कहा नशे की लत के चलते उनके 28 साल के बेटे का असमायिक निधन हो गया। उन्होंने कहा कि वो खुद सांसद और उनकी पत्नी विधायक होने के बावजूद अपने बेटे को नही बचा सके।

केंद्रीय मंत्री का छलका दर्द, नशे को लेकर कही बड़ी बात


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”