फोन की रिकॉर्डिंग ने सुलझाया डबल मर्डर, देखिए आखिर कैसे..

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर पुलिस ने दो दिनों पहले में शहर में हुए मां और बेटे के डबल मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। फोन रिकॉर्डिंग ने मर्डर का राज खोला, मामला इंदौर के गणेश धाम का है, वही पुलिस ने ग्राम सिरसौली जिला अकोला महाराष्ट्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतिका का पाँचवा पति ही निकला, जिसने मृतिका के पहले पति से अवैध संबंधों के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया, पुलिस को मोबाइल फोन की रिकार्डिंग को मराठी में हिंदी में अनुवाद कराए जाने पर अवैध संबंधों का खुलासा हुआ था।

यह भी पढ़े.. Government Jobs 2022 : इंडियन रेअर अर्थ्स लिमिटेड में निकली भर्ती

दरअसल फरियादी मंगेश गावंडे ने 12 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह गणेश धाम कालोनी में किराये के मकान में रहता है। तीन दिन पूर्व उसके परिचित कुलदीप दिगे अपनी पत्नी शारदा गुर्जर व पुत्र आकाश के साथ जिला अकोला महाराष्ट्र से इंदौर में काम की तलाश में उसके पास आए थे, जो उसके साथ ही उसके कमरे पर रुके थे। शाम को करीबन साढ़े चार बजे जब वह काम से वापस कमरे पर आया तो उसे कमरे में शारदा गुर्जर व आकाश की खून से सनी हुई लाशें मिली एवं शंका जाहिर की कि कुलदीप दिगे दोनों की हत्या कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने इस मामले में जब मंगेश से पूछताछ की तो पहले तो मंगेश पुलिस को गलत जानकारी देता रहा लेकिन बाद में उसने जब राज खोला तो पुलिस भी हैरान रह गई, मंगेश मृतिका का चौथा पति था और आरोपी उसका पाँचवा पति था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur