कानपुर के ठग ने इंदौर के शक्कर व्यापारी के साथ कि लाखों की ठगी, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। सोशल मीडिया साइट जस्ट डायल का एक बड़ा साइड इफेक्ट सामने आया है जिसमे इंदौर के एक शक्कर व्यापारी उलझ गए हालांकि वक्त रहते कारोबारी ने पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने ठगोरे को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस अब उसके रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि देशभर में उसके द्वारा किये गए फ्रॉड का खुलासा हो सके।

यह भी पढ़े…Betul News : फर्जी डॉक्टर ने ज्वेलर्स को लगाया चूना, सोने का सिक्का लेकर फरार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”