इंदौर पुलिस महकमे के ये आंकड़े चौंका देंगे, बावजूद इसके क्यों उठ रहे है सवाल ?

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (MP) की इंदौर पुलिस (Indore Police) को प्रदेश की सबसे हाईटेक पुलिस कहा जाता है। लेकिन जब प्रदेश के मुखिया ही पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हो तो सवाल उठने लाजिमी है। हालांकि पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़े ये बताने के लिए काफी है कि इंदौर पुलिस दिन-रात मेहनत में जुटी हुई है लेकिन सीएम शिवराज (CM Shivraj) की फटकार लगने के बाद अब पुलिस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।

यह भी पढ़ें…इंदौर का राऊ थाना मप्र में चार माह से नंबर 1 पर काबिज, पूर्वी क्षेत्र के दूसरे थाने भी रहे टॉप 10 में

इन सब बातों का ही परिणाम है कि पुलिस अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे है कि पुलिस अधिकतर समय विजिबल (सड़क या फील्ड पर दिखाई दे) रहे। इंदौर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आईजी और डीआईजी सर के साथ ही हमारे निर्देश भी है। शाम के वक्त पुलिस फील्ड में रहे और जहाँ आपराधिक तत्व बैठते है जैसे शराब पीने वाले या जुआ खेलने वाले ऐसे स्थानों पर सतत रेड की जाए और कार्रवाई की जाए। इसी का परिणाम है कि पिछले 4 दिनों के भीतर ही 60 से 70 चाकूबाज पुलिस गिरफ्त में आये है। वही पुलिस की निगाह साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो पर भी है और इसी के चलते हाल ही में पुलिस ने कार्रवाई कर ऐसे लोगो को धरदबोचा है। वही ऐसी टीम को पुरस्कृत भी किया गया है जिन्होंने ऐसे लोगो पर कार्रवाई की है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur