Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में चोरी की खबर सामने आई है। जहां चोर ने बुजुर्ग दंपत्ति के घर देर रात धावा बोलकर 8 से 10 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए। वहीं चोरी की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को बरामद हो गए हैं, जिसके आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।
ये है पूरा मामला
चोरी का यह माला इंदौर शहर के एमआईजी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले अनुराग नगर की है। जहां बुधवार देर रात एक चोर ने बुजुर्ग दंपति के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोर ने करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और घर में रखी कीमती वस्तुएं चुराकर रफू चक्कर हो गए। इस मामले में बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा एमआईजी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई गई।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश जारी
पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा है, जिसमें आरोपी चोरी करते हुए और सामान ले जाते हुए नजर आ रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है। मामले को लेकर डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट