MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

अब इंदौर से सफर करने वाले वारादात को लेकर चलती ट्रेन में कर सकेंगे FIR

Written by:Harpreet Kaur
Published:
अब इंदौर से सफर करने वाले वारादात को लेकर चलती ट्रेन में कर सकेंगे FIR

इंदौर, आकाश धोलपुरे। यदि आप इंदौर (Indore) से देश के किसी भी हिस्से में ट्रेन (Train) में सफर कर रहे है और आपके सफर के दौरान कोई आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति किसी अपराध को कारित करता है तो आप उस अपराध की शिकायत चलती ट्रेन में कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें… Khandwa : खंडहर में नाबालिग दिव्यांग से अप्राकृतिक कृत्य, FIR दर्ज

जी हां ये सच है इसके लिए आपको रेलवे पुलिस द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करना होगा। इतना ही नही आप रेलवे की गूगल एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते है ताकि मध्यप्रदेश में आपके साथ किसी भी तरह की आपराधिक वारदात हो रही हो तो आप तुरंत शिकायत दर्ज करवा सकते है। रेलवे पुलिस हर अपराध और अपराधी द्वारा किये जाने वाली वारदात को तुरंत एफआईआर में तब्दील कर सबूतों के आधार कार्रवाई करेगी। ऐसे में आप इन वीडियोज को देखकर ये पता लगा सकते है कैसे आप एफआईआर दर्ज करा सकते ह और पुलिस किस तरह से आपका सहयोग कर कार्रवाई करेगी।