Indore News : कहावत है कि किसी झूठी बात को ऊंची आवाज में कहने से वो सच नहीं हो जाती वैसे ही तेज आवाज में बजाया गया संगीत हमेशा मन को सकुन नहीं देता है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से आ रहा है जहाँ द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रजापत नगर में देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर डीजे साउंड को जब्त किया गया।
मामले की एसीपी ने मीडिया को जनाकारी देते हुए बताया कि द्वारकापुरी पुलिस ने देर रात तक एक जन्मदिन पार्टी में शराब पीकर डीजे बजा रहे ऐसे 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है पुलिस ऐसे लोगों पर वैधानिक कार्रवाई भी करने वाली है।
तेज आवाज में डीजे बजने आमजन को रही परेशानी
द्वारकापुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि रहवासियों के माध्यम से देर रात तक कुछ लोगो द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है जो एक ओर नींद के दुश्मन बन रहे है तो दूसरी और कानों और ह्रदय रोगियों के लिए घबराहट का कारण बने हुए है। वहीं एग्जाम की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शराबियों ने पुलिस कर्मियों से की झूमा झटकी
मिली सूचना के आधार पर पुलिस डीजे को बंद करवाने पहुंची तो मौके पर पार्टी कर रहे शराबियों ने पुलिस कर्मियों से भी झूमा झटकी की, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर डीजे बंद कर डीजे साउंड को जब्त कर 8 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट





